कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा टेस्टिंग किस जगह हो रही है और कौन सा राज्य सबसे ज्यादा संक्रमित है।
एक दिन में 7.7% नमूने पॉजिटिव:-
कुल संक्रमण दर भी बढ़ी कुल जांच को आधार बनाकर देखें तो अब तक कुल 30.34 लाख नमूनों में से 4.6 % के करीब पॉजिटिव पाए गए हैं । पहले से इसमें 0.6 % की बढ़ोतरी है ।
6.2 फ़ीसदी थी शनिवार और रविवार के बीच यह दर
4.6 फ़ीसदी के करीब है देश में कुल जांच के आधार पर पॉजिटिव होने की रफ्तार
4.6 फ़ीसदी के करीब है देश में कुल जांच के आधार पर पॉजिटिव होने की रफ्तार
जांच में भारत 7 वें पायदान पर देश
अमेरिका - 1,47,49,756
अमेरिका - 1,47,49,756
रूस - 89,45,384
स्पेन - 35,56,567
ब्रिटेन - 34,58,905
इटली - 34,47,012
जर्मनी - 35,95,059
भारत - 30,33,591
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य और सबसे ज्यादा टेस्टिंग वाले राज्य:-
भारत में संक्रमितों की संख्या में महाराष्ट्र सबसे आगे है जहां अब तक 52,667 मामले सामने आ चुके हैं. यहां कोरोना के कारण 1695 लोगों की मौत हुई है.15,786 मरीज ठीक हो गए है। यह आंकड़ा चौका देना वाला है।
वहीं दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है जहां कोरोना से 118 लोगों की जान गई है और कुल 17,084 लोग इससे संक्रमित हैं.
राजधानी दिल्ली में कोरोना से 14,053 लोग संक्रमित हैं जबकि 276 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.वहीं 6,771 लोग ठीक होकर अपने घर आ गए है।
Tags:-corona more positivie case, corona virus, corona virus in hindi, corona virus samples, maharastra, tamilnadu, which state has more corona,